Exposure Visit: गुमला की 25 आदिवासी छात्राएं श्रीहरिकोटा रवाना, ISRO को करीब से जान पाएंगी।

गुमला जिले की 25 आदिवासी छात्राएं श्रीहरिकोटा के लिए आज रवाना हो गई है। ये हवाई यात्रा कर चेन्नई पहुंचेगी।

Exposure Visit: गुमला की 25 आदिवासी छात्राएं श्रीहरिकोटा रवाना, ISRO को करीब से जान पाएंगी।

गुमला/झारखंड

गुमला के DC कर्ण सत्यार्थी के पहल पर आदिवासी छात्राएं ISRO का दौरा करेंगी। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के प्रयासों से जिले के एकलव्य, कस्तूरबा गांधी एवं आश्रम विद्यालय की 25 आदिवासी छात्राएं चेन्नई के श्रीहरिकोटा स्थित ISRO रवाना हुई हैं। ये सभी आदिवासी छात्राएं एक्सपोजर विजिट के लिए इसरो रवाना जा रही हैं। इसरो में ये छात्राएं वैज्ञानिकों से चंद्रयान-3 से संबंधित विशेष जानकारियां प्राप्त करेंगी। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी सहित उप विकास आयुक्त हेमंत सती, एसडीओ सदर रवि जैन, डीसी एलआर सुषमा नीलम सोरेंग एवं जिला शिक्षा अधीक्षक डॉ. मोहम्मद वसीम ने हरी झंडी दिखाकर छात्राओं की बस को समाहरणालय परिसर से रवाना किया।

27 को ISRO में होंगी

छात्राओं के साथ पांच शिक्षकों की टीम, दो जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी डीसी एलआर सुषमा नीलम सोरेंग एवं जिला शिक्षा अधीक्षक डॉ. मोहम्मद वसीम भी साथ गये हैं। ये छात्राएं हवाई जहाज से चेन्नई भेजी गयी हैं जहां बुधवार यानी 27 सितंबर को इन छात्राओं का इसरो दौरा होगा जहां वे संस्थान के वैज्ञानिकों से मिलेंगी। 28 सितंबर को चेन्नई के गाइंडी नेशनल पार्क, मद्रास म्यूजियम, अद्यार पूंगा ईको पार्क, थियोसोफिकल सोसाइटी, मरीना बीच का दौरा करेंगी।