आम आदमी के लिए मुफ्त रहेगी UPI पेमेंट, मर्चेंट पेमेंट पर देना होगा सरचार्ज

UPI पेमेंट को लेकर चर्चा और भ्रम के बीच नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ट्वीट कर खबर का खंडन किया है। उसमें कहा गया है कि यूपीआई से पेमेंट पूरी तरह मुफ्त रहेगी।

आम आदमी के लिए मुफ्त रहेगी UPI पेमेंट, मर्चेंट पेमेंट पर देना होगा सरचार्ज

दिल्ली,


UPI पेमेंट को लेकर चर्चा और भ्रम के बीच नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ट्वीट कर खबर का खंडन किया है। उसमें कहा गया है कि यूपीआई से पेमेंट पूरी तरह मुफ्त रहेगी। एनपीसीआई के सर्कुलर को लेकर कहा जा रहा था कि  अब 2000 से अधिक के UPI पेमेंट करने पर आपको यूजर चार्ज देने होगे, लेकिन एनपीसीआई ने साफ किया है कि गूगल पे (GPay), फोन पे (PhonePe, पेटीएम (Paytm) ऐप से पेमेंट करने पर आम आदमी को को कोई चार्ज चुकाना नहीं पड़ेगा। यह सिफारिश सिर्फ मर्चेंट पेमेंट पर लेकर दी गयी है। एनपीसीआई ने अलग अलग क्षेत्र के लिए अलग अलग इंटरचेंज फीस निर्धारित की है। नये सर्कुलर के मुताबिक कृषि व टेलीकॉम क्षेत्र में सबसे कम इंटरचेंज फीस वसूला जायेगा। वंही बैंक अकाउंट और पीपीआई वॉलेट के बीच पीयर-टू-पीयर और पीयर-टू-पीयर-मर्चेंट में किसी तरह का ट्रांजैक्शन पर कोई शुल्क नहीं देना होगा।

2000 रूपये से अधिक के ट्रांजैक्शन पर लागू होगा

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सर्कुलर के मुताबिक अब मर्चेंट पेमेंट पर PPI चार्ज लगेगा। यह प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट फीस 2000 रूपये से अधिक के राशि पर ली जायेगी। NPCI ने 2000 रूपये से अधिक के लेन-देन पर 0.5 - 1.1 प्रतिशत PPI लगाने की सिफारिश की गयी है, यह चार्ज सिर्फ उन्हीं को देना होगा जो मर्चेंट ट्रांजैक्शन करते हैं। आम आदमी पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।  बाजार में 70 प्रतिशत ट्रांजैक्शन 2000 रूपये से अधिक के वैल्यू की होती है।