Dhaka: आग बुझाने बुलानी पड़ी आर्मी, बांग्लादेश के कपड़ा बाजार में लगी आग, 3000 दुकानें खाक

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सबसे बड़े कपड़ा बाजारों में से एक कपड़ा बाजार में मंगलवार को भीषण आग लग गई। मिली जानाकरी के मुताबिक सुबह 6.10 मिनट पर बंगबाजार में आग लग गई,आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते 3000 दुकानों को अपने चपेट में ले लिया।

Dhaka: आग बुझाने बुलानी पड़ी आर्मी, बांग्लादेश के कपड़ा बाजार में लगी आग, 3000 दुकानें खाक


ढाका,


बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सबसे बड़े कपड़ा बाजारों में से एक कपड़ा बाजार में मंगलवार को भीषण आग लग गई। मिली जानाकरी के मुताबिक सुबह 6.10 मिनट पर बंगबाजार में आग लग गई,आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते 3000 दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। आग बुझाने के काम में 60 दमकल बुलाने पड़े, खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया था। हलांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने की खबर सुनकर दुकानों के मालिक और कर्मचारी भागे भागे पहुंचे और अपने सामनों को बचाने में जुट गये।  मौके पर पहुंच गये। उन्हें अपनी दुकानों से सामान निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते देखा गया। यहां दुकानदारों ने ईद के त्योहार की तैयारी के लिए स्टॉक जमा कर रखा था और उनका ज्यादातर सामान आग में जलकर खाक हो गये। बंगबाजार बांग्लादेश के सबसे बड़े कपड़ा बाजारों में से एक है,जहां दुकानें टिन और लकड़ी से बनी हुई हैं। 

वायुसेना की लेनी पड़ी मदद

कपड़े का थोक बाजार बंगाबाजार के आस पास की 6 से अधिक इमारतें और आसपास के रिहायशी इलाके में आग फैल गई है। बताया जा रहा है कि बाजार में 6 हजार से अधिक दुकानें हैं। दमकल अधिकारियों ने बताया कि बाजार में ना अग्निशमन यंत्र है और ना ही इसे बुझाने का कोई साधन। कुछ दुकान मालिकों ने आरोप लगाया है कि साजिशन आग लगायी गयी है। उन्होंने इस घटना के जांच की मांग की है। सेना और वायुसेना के हेलीकॉप्टर प्रभावित इलाकों में पानी की बौछार कर रहे हैं। सेना के जवान और करीब 600 फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं।

2017 में हुई थी ऐसी ही घटना

3 जनवरी 2017 में ढाका के गुलशन-1 के डीसीसी मार्केट में भी आग भड़क उठी थी। उस घटना में शॉपिंग मॉल का एक बड़ा हिस्सा ढह गया था और दो दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी थी।