मध्यप्रदेश में बंपर वोटिंग, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पोलिंग पार्टी को निशाना बनाया, ITBP का जवान शहीद

विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश के 230 और छत्तीसगढ़ के 70 विधानसभा सीटों पर मतदान सम्मन्न हो गये।

मध्यप्रदेश में बंपर वोटिंग, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पोलिंग पार्टी को निशाना बनाया, ITBP का जवान शहीद

दिल्ली

मध्यप्रदेश में वोटिंग हो चुकी है। राज्य के 230 विधानसभा सीटों पर एक ही फेज में गुरूवार को वोटिंग सम्पन्न हुई। शाम तक 72 प्रतिशत वोटिंग हुई है, इसमें अलीराजपुर में सबसे कम और आगर मालवा में सबसे अधिक वोटिंग हुई है। इस बार मतदाताओँ में खासा उत्साह दिखा है। हलांकि 2018 में 75.2 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। उधर छत्तीसगढ़ में गुरूवार को मतदान सम्पन्न हो गया। 7 नवंबर को पहले फेज के 20 सीटों पर मतदान हुए थे। जबकि 17 नवंबर को शेष बचे 70 सीटों पर मतदान हुए। राज्य में 68 प्रतिशत मतदान हुए हैं, जो पिछले विधानसभा चुनाव से लगभग 4 प्रतिशत कम है। छत्तीसगढ़ के पाटन, अंबिकापुर, सक्ति समेत दर्जनों सीटों पर कांटे का मुकाबला है। नतीजा 3 दिसंबर को सामने आयेगा।

ITBP का जवान शहीद

राजिम जिले के बिंद्रानवागढ़ के गोबरा जंगल में नक्लियों ने आईडी विस्फोट किया, जिसमें मतदान सम्पन्न करवाकर लौट रहे सुरक्षाकर्मियों के दल में तीन जवान घायल हो गये, जबकि आईटीबीपी के जवान जोगिंदर सिंह शहीद हो गये। बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए खड़ी एक महिला की मौत हो गयी। वंही एक दूसरी घटना खड़गवां वन प्रक्षेत्र के मंगोरा गांव में मतदान करने जा रहे एक ग्रामीण उमेन्द्र सिंह को जंगली हाथी ने मार डाला।